केसली/अमित धंधेरिया
केसलीI सागर जिले के विकासखंड केसली अंर्तगत ग्राम पंचायत सहजपुर में जलजीवन मिशन के तहत नल जल योजना का नहीं दिखाई दे रहा कहीं नाम निशान ,तेज धूप असहनीय तापमान होने के बावजूद भी ग्रामवासियों को पेय जल के लिए परेशान होना पड़ रहा है जब ग्राम पंचायत सहजपुर का हमारे संवाददाता ने भ्रमण किया तब स्पष्ट हुआ कि केन्द्र सरकार की जल जीवन मिशन योजना का आखिर कब तक विस्तार होगा हाल ही ग्रामीण आयदिन परेशान हो रहे हैं जबकि पेय जल व्यवस्था के लिए जिला कलेक्टर पीएचई सहित जनपद सीईओ एवं संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित किया जा रहा है कि ठेकेदार अपने समय सीमा में पाईप लाइन का कार्य जल्द पूर्णं करें पर ग्राम पंचायतों में इसका कोई असर दिखाई नहीं दे रहा हैI ग्रामीण पेय जल के लिए लगातार परेशान हो रहे हैं I
ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत सहजपुर में टैंकर से पेय जल सप्लाई नहीं किया जाता तो ग्रामीणों को एक – एक दो -दो किलो मीटर दूर से पानी लेकर आना पड़ता है जनपद सीईओ केसली से ग्रामीणों ने भौतिक स्थल निरीक्षण करने हेतु मांग की है जिसमें मुख्य रूप से पेय जल समस्या समाधान हेतु आग्रह किया गया हैI
