सागर । कमिश्नर सागर संभाग अनिल सुचारी ने सागर संभाग के सभी नगरीय निकायों में जहां वर्षा के कारण जल भराव की स्थिति निर्मित हो रही है। ऐसे सभी जल भराव वाले स्थानों से पानी की निकासी की तत्काल व्यवस्थाएं करने के निर्देश नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारियों को दिए है। कमिश्नर ने सागर संभाग के सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिक अधिकारियों को निर्देश है कि वर्षा काल में नगरीय क्षेत्रों में जल भराव नहीं हो, इसकी समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं।
कमिश्नर ने निर्देश दिए है कि सागर संभाग के सभी नगरीय निकायों में नालियों, सार्वजनिक स्थलों की समुचित साफ -सफाई कराएं। कमिश्नर ने नगरीय क्षेत्रों, सार्वजनिक स्थलों और शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण को भी हटाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
कमिश्नर सागर संभाग अनिल सुचारी ने उक्त निर्देश आज नगरीय प्रशासन विभाग एवं उद्योग विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि नगरीय क्षेत्रों की सड़के जहां गड्ढे हुए हो ऐसे सभी गड्ढों को चिन्हित करें और सभी गड्ढों को भरवाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। कमिश्नर ने संभाग के सभी नगरीय क्षेत्रों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए है साथ ही नगरीय क्षेत्रों से कचरे का उठाव नियमित करने के निर्देश दिए।
बैठक में नगरीय प्रशासन विभाग में सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों की जिलेवार समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने कहा कि सीएम हेल्पलाईन में प्राप्त शिकायतों का निराकरण पूरी पारदर्शिता के साथ प्राथमिकता के साथ कराएं। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन के कार्यो की समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने निर्देश दिए कि स्वच्छ भारत मिशन के कार्य तेजी से पूर्ण करांए। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन शासन की महत्वपूर्ण योजना है। इसका लाभ लोगों को मिलना चाहिए।
बैठक में कमिश्नर ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की समीक्षा की। बैठक में महाप्रबंधक उद्योग ने कमिश्नर को उद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी वहीं सागर संभाग में विकसित ओद्यौगिक क्षेत्रों की जानकारी ही तथा ओद्यौगिक क्षेत्रों की गतिविधियों से अवगत कराया। बैठक में संयुक्त आयुक्त विकास राकेश शुक्ला, संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन राजेश श्रीवास्तव सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
