सागर । जिला अधिवक्ता संघ सागर ने मंगलवार को मध्यप्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा ।
जिसमे जिला तिली अस्पताल सागर का विलय बीएमसी में किये जाने के निर्णय बापस लेने इनका विलय रोके जाने के लिए ज्ञापन दिया तथा उनसे अधिवक्ता संघ सागर द्वारा चर्चा भी गई,जिला तिली अस्पताल सागर को पूर्ववत जारी रखने की मांग की गई।

ज्ञापन देने बालो में जिला अधिवक्ता संघ सागर के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह राजपूत,सचिव वीरेंद्र सिंह, महेंद्र कौरव, आलोक प्यासी, योगेंद्र स्वामी, मनोज सेन, अनिता राजपूत, पंकज त्रिवेदी, दीपक शर्मा, अंशीत बलैया, स्याम सेन, दीपक पौराणिक , कालीचनर मिश्रा, के सी पटेल, मनीष जैन, गिरिधर पटेल, राकेश पाटकर, नितेन्द्र सिंघई, नादलाल पटेल, कमलेश भट्ट सहित अन्य अधिवक्ता सम्मलित रहे।

