डॉ गौर
शेयर करें

सागर। जिला अधिवक्ता संघ ने आज डॉ. सर हरिसिंह गौर की प्रतिमा सासम्मान पूर्ववत सिविल लाईन चौराहे पर स्थापित करने कलेक्टर को ज्ञापन दिया है।
संघ के सचिव वीरेन्द्र सिंह राजपूत ने बताया कि आज कलेक्टर महोदय जिला प्रशासन अधिकारी सागर को अधिवक्ता संघ सागर ने ज्ञापन दिया । जिसमें डॉ. सर हरिसिंह गौर बुंदेलखंड सागर की आत्मा हैं महानदानवीर, शिक्षाविद, विधिवेत्ता, और खास तौर पर सागर के अधिवक्ताओं के गौरव हैं क्योकि विधि के क्षेत्र में उनका योगदान अविस्मरणीय हैं। जिला अधिवक्ता संघ सागर के सभी अधिवक्ताओं के लिये डॉ. सर हरिसिंह गौर पूजनीय एवं आदरणीय रहे है और रहेगें । सागर जिला अधिवक्ताओं के सभी अधिवक्ताओं ने एक राय होकर कलेक्टर महोदय से यह आग्रह है कि उक्त ज्ञापन के माध्यम से डॉ. सर हरिसिंह गौर की प्रतिमा सासम्मान पूर्ववत सिविल लाईन चौराहे पर स्थापित की जाये। क्योकि प्रतिमा स्थापित होने से यातायात में कोई बाधा उत्पन्न नही होगी। ऐसा झूठ यातायात, पुलिस व जिला प्रशासन द्वारा फैलाया जा रहा हैं।

1000170113

ज्ञापन देने में जिला अधिवक्ता संघ सागर के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह राजपूत एड., उपाध्यक्ष महेन्द्र कौरव एड. सचिव वीरेन्द्र सिंह राजपूत, पुस्तकालय अध्यक्ष योगेन्द्र स्वामी, कोषाध्यक्ष आलोक प्यासी, सह सचिव मनोज कुमार सेन, महिला कार्यकारणी अनीता राजपूत, पुरूष कार्यकारिणी सदस्य अंशित बलैया, दीपक शर्मा, पंकज त्रिवेदी, श्यामसुन्दर सेन, दीपक पैराणिक ए.जी.पी. अमित दुबे, नरेन्द्र अहिरवार, राकेश यादव,  देवेन्द्र सेन, मनीष नेमा, ब्रिजेन्द्र अहिरवार,  जुगलकिशोर श्रीवास्तव,  कृष्णकान्त राय, मो. नाशीर सिद्धिकि एवं अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहें।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!