सागर। जिला अधिवक्ता संघ सागर द्वारा बार रूम क्रमांक 1 में आयोजित समारोह में न्यायाधीश डॉ. अकबर शेख और न्यायाधीश सुधांशु सक्सेना का सागर में पदस्थापना के अवसर पर स्वागत समारोह एवं न्यायाधीश दिनेश सिंह राणा के स्थानांतरण पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
इस मौके पर संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह राजपूत, सचिव वीरेंद्र सिंह राजपूत और अन्य पदाधिकारियों ने माल्यार्पण, साल, श्रीफल, और स्मृति चिह्न भेंट कर नवागंतुक न्यायाधीशों का स्वागत और न्यायाधीश राणा का सम्मान किया। शासकीय अधिवक्ता दीपक पौराणिक ने न्यायाधीश राणा को पगड़ी पहनाकर विशेष सम्मान दिया।
इस अवसर पर राज्य अधिवक्ता परिषद् के पूर्व अध्यक्ष राजेश पाण्डेय एड, को चियरमेन रश्मिऋतु जैन, जिला अधिवक्ता संघ, सागर के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह राजपूत, उपाध्यक्ष महेन्द्र सिंह कौरव, सचिव वीरेन्द्र सिंह राजपूत, पुस्तकालयाध्यक्ष योगेन्द्र स्वामी, कोषाध्यक्ष आलोक प्यासी, सहसचिव मनोज कुमार सेन, कार्यकारिणी सदस्या अनीता राजपूत, कार्यकारिणी सदस्य अंशित बलैया, दीपक शर्मा, पंकज कुलभूषण त्रिवेद्वी, श्याम सुन्दर सेन सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिवक्तागण उपस्थित थे।