न्यायालय
शेयर करें

सागर I मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय, जबलपुर के निर्देशानुसार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एम.के.शर्मा द्वारा पक्षकारों की सुविधा हेतु जिला एवं सत्र न्यायालय सागर में ई-सेवा केन्द्र का शुभारंभ किया गया। प्रधान जिला न्यायाधीश ने बताया कि सूचना प्रौद्योगिकी के प्रयोग द्वारा पक्षकारों को प्रकरणों के संबंध में अधिक से अधिक जानकारी प्रदान करने हेतु ई-सेवा केंद्र का शुभारंभ किया गया है।

ई-सेवा केन्द्रों द्वारा पक्षकारों को प्रकरण की स्थिति, सुनवाई की अगली तारीख, जेल में बंद रिश्तेदारों से ई-मुलाकात की सुविधा, न्यायालय परिसर में संबंधित न्यायालय का स्थान, वाद सूची, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न जनहितार्थ योजनाओं की जानकारी, पक्षकारों के प्रकरण की सुनवाई वीडियो-कॉन्फेंसिग के माध्यम से किये जाने संबंधी प्रक्रिया, न्यायिक आदेशों तथा निर्णयों की सॉफ्ट कॉपी प्राप्त की जा सकेगी। साथ ही वर्चुअल कोर्ट में यातायात संबंधी चालान के निराकरण के संबंध में तकनीकी सुविधा प्रदान कर यातायात चालान व अन्य छोटे अपराधों का ऑनलाईन भुगतानों के संबंध में जानकारी प्रदान की जाएगी।

कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एम.के.शर्मा, जिला उपभोगता विवाद प्रतितोषण आयोग के अध्यक्ष राजेश कोष्ठा, कुटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश अतुल खंडेलवाल, विशेष न्यायाधीश प्रदीप सोनी, जिला मुख्यालय पदस्थापना पर पदस्थ समस्त न्यायाधीशगण, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह राजपूत, सचिव वीरेन्द्र राजपूत, उपाध्यक्ष महेंद्र कौरव,पुस्तकालय अध्यक्ष योगेन्द्र स्वामी, कोषाध्यक्ष अलोक प्यासी,सहसचिव मनोज सेन,महिला कार्यकारिणी सदस्य अनीता,पुरुष कार्यकारणी सदस्य दीपक शर्मा,पंकज त्रवेदी,श्याम सुंदर सेन, अन्य अधिवक्तागण, न्यायालयीन कर्मचारीगण व पक्षकारगण उपस्थित रहे।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!