ज्योति शर्मा/सागर । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरी ने बतलाया कि 20 सितम्बर से 30 सितम्बर तक आयुष्मान पखवाड़ा के तहत प्राप्त दिशा-निर्देशानुसार जिले के समस्त विकासखंडों में विभिन्न जगरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जावेगा ।
डॉ. ममता तिमोरी ने बतलाया कि आयुष्मान पखवाडा का मुख्य उद्देश्य आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन और आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य के बारे जागरूकता फैलाना है। अधिक से अधिक आयुष्मान पात्र हितग्राहियों तक योजना का लाभ पहुचांना हैं ।
आयुष्मान आपके द्वार के तहत घर-घर जागरूकता, आयुष्मान कार्ड बनाना, आभा आई.डी निर्माण और नामांकन अभियान में लाभार्थियों एवं विशेषकर 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाना हैं । आयुष्मान चौपाल, आयुष्मान सभा, आयुष्मान भारत स्वास्थ्य जांच शिविर, आयुष्मान भारत यात्रा साइकिल/बाइक रैली , स्कूलों, कालेजों में प्रतियोगिताएं का आयोजन, आयुष्मान दौड़, मीडिया प्रबंधन सोशल मीडिया अभियान, नारे लेखन, वॉल पेंटिंग, पोस्टर, पैम्पलेट, एवं अन्य माध्यम से प्रचार-प्रसार करना, जनप्रतिनिधियों को शुभारंभ में आमंत्रण एवं सफल कार्यान्वन में शामिल अस्पतालों, आशा कार्यकर्त्ताओ और अन्य हितधारकों के योगदान और उपलब्धियों को मान्यता एवं पुरुष्कार वितरण, शपथ एवं कार्यक्रम की समीक्षा की जावेगी।
आज 20 सितम्बर को आयुष्मान पखवाड़ा के तहत कार्यालय में डॉ. ममता तिमोरी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सागर द्वारा कार्यालीयन समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को आयुष्मान शपथ दिलाई गई ।
