कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने किया ट्रैफिक व्यवस्था का निरीक्षण
सागर। कलेक्टर संदीप जी.आर. एवं पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल ने आज शहर की ट्रैफिक व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय एवं बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज रोड को नो-पार्किंग ज़ोन और ग्रीन कॉरिडोर के रूप में विकसित किया जाएगा, जिससे मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न हो और वे समय पर अस्पताल पहुँचकर इलाज करा सकें।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि नगर निगम क्षेत्र में सड़क पर निर्माण सामग्री रेत, गिट्टी आदि रखने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए एवं जुर्माना भी लगाया जाए। निरीक्षण के दौरान तिली चौराहा-मेडिकल रोड पर रेत-गिट्टी पाए जाने पर उन्होंने मौके पर मौजूद नगर निगम उपायुक्त एस.एस. बघेल को निर्देशित किया कि उक्त सामग्री तत्काल जप्त की जाए और संबंधितों पर जुर्माना लगाया जाए।
उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय-मेडिकल कॉलेज रोड पर किसी भी प्रकार की ट्रैफिक समस्या नहीं होनी चाहिए। इसके लिए उन्होंने पुलिस अधीक्षक को ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और कहा कि इस मार्ग को ग्रीन कॉरिडोर के रूप में तैयार किया जाए। इसके अलावा, डॉ. हरिसिंह गौर बस स्टैंड के सामने मुख्य सड़क पर भी ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने हेतु पुलिस चौकी में बल तैनात करने व ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए कि जिला चिकित्सालय व मेडिकल कॉलेज रोड के सामने ऑटो व रिक्शा किसी भी स्थिति में खड़े न हों, इन्हें केवल निर्धारित स्थानों पर ही खड़ा किया जाए। यह व्यवस्था ट्रैफिक पुलिस सुनिश्चित करे। साथ ही, उन्होंने स्मार्ट सिटी द्वारा निर्मित बस स्टॉप को भी व्यवस्थित करने तथा शहर की मुख्य सड़कों की शीघ्र मरम्मत कराने के निर्देश दिए।
