सागर। जिला पंचायत के नवागत सीईओ विवेक के.व्ही. ने बुधवार को पदभार ग्रहण कर अपना कार्यभार संभाला। पीसी शर्मा ने जिला पंचायत के नवागत सीईओ को प्रभार सौंपा। विवेक के.व्ही. 2020 के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी है। इसके पूर्व वे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैहर जिला बालाघाट के पद पर पदस्थ थे।
जिला पंचायत सीईओ विवेक के.व्ही. ने कार्य भार ग्रहण करने के उपरांत कलेक्टर संदीप जी. आर. से सौजन्य भेंट की।
