पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन (181) में प्राप्त शिकायतों के निराकरण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पीसी शर्मा को प्रसंशा पत्र मिला हैं। उल्लेखनीय है कि माह जनवरी 2024 में 90.38 प्रतिशत वेटेज प्राप्त कर “।-ग्रेड“ के साथ प्रथम समूह में प्रदेश स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किये है। विभागीय प्रदर्शन में सराहनीय योगदान के कारण विभागवार ग्रेडिंग में विभाग उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया गया।
जिला पंचायत सागर में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन का कार्य कर रहे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाए प्रेषित की एवं सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की।
