सागर । मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के दिशा-निर्देश अनुसार एवं माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सागर श्री एम.के. शर्मा के मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय, सागर एवं समस्त तहसील विधिक सेवा समितियों के पैरालीगल वॉलिंटियर्स का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
उपरोक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अन्य न्यायाधीशगण द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। तत्पश्चात न्यायाधीशगण एवं विभिन्न विभागों के अधिकारीगण प्रशिक्षकों द्वारा उपस्थित पैरालीगल वॉलिंटियर्स को विभिन्न विषयों एवं कानून के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया किया गया।
तदोपरान्त सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सागर श्री दिनेश सिंह राणा द्वारा पैरालीगल वॉलिंटियर्स द्वारा पूछे गए विधिक प्रश्नों का जवाब देकर उनकी विधिक जिज्ञासायों को शांत किया। शिविर के दौरान लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012 अंतर्गत विभिन्न प्रावधानों से पैरालीगल वॉलिंटियर्स को अवगत कराया। साथ ही कार्यक्रम के अंत में पैरालीगल वॉलिंटियर्स को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए।
