IMG 20250205 WA0011
शेयर करें

सागर। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशों पर विशेष अभियान ” सेफ क्लिक ” व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा है जिसमें पुलिस अधीक्षक सागर विकाश कुमार शाहवाल के निर्देशन में डॉ संजीव कुमार उइके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना एवं अति. पुलिस अधीक्षक सागर लोकेश सिन्हा के मार्गदर्शन में जिला सागर में शहर एवं ग्रामीणजनो को थाना स्तर पर कार्ययोजना अनुसार स्कूल, कॉलेज आदि शैक्षणिक संस्थानों व अन्य सार्वजनिक व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जागरूकता कायक्रम आयोजित कर लोगों को सायबर अपराधों एवं इससे सुरक्षा के प्रति जागरुक किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला सागर में दिनांक 04 फरवरी 2025 को अभियान में व्यापक प्रचार प्रसार हेतु विभिन्न थानो के माध्यम से कुल 21 कार्यक्रम आयोजित किये गये एवं 5350 लोगो को जागरुक किया गया। सोशल मीडिया की सुरक्षा, पहचान सुरक्षा और इंटरनेट गोपनीयता के बारे में स्कूल कॉलेज, सामुदायिक केंद्र, पंचायत भवन, मेलो मे जाकर लोगो को जागरूक किया गया ।
इसी तारतम्या में सर्वजनिक स्थानो पर लगी एलईडी टी.वी. के माध्यएम से आम लोगो को जागरूक करने हेतु जागरूकता संबंधी वीडियों चलाए गए। कार्यक्रमों के माध्यम से लगातार आमजन को अवगत कराया जा रहा है कि किसी के साथ जब भी कोई साइबर फ्रॉड की घटना होती है, तो तत्काल इसकी शिकायत साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 एवं www.cybercrime.gov.in पर दर्ज कराए। इस दौरान लोगों को साइबर जागरूकता संबंधी पोस्टर पंपलेट वितरित कर साइबर अपराधों से बचने के लिये आवश्यक सावधानी बरतने की सामझाईस दी गई। अभियान में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नगरिकों एवं स्थानीय संस्थाओं का भी लगातार सहयोग मिल रहा है तथा अभियान को सफलतापूर्वक संचालन करने में भी सहायता प्राप्त हो रही है।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!