शांति समिति
शेयर करें

धार्मिक सद्भावना और हर्षाेल्लास के साथ मनाएं सभी धार्मिक त्योहार,सागर शांति का टापू रहा है सभी सामाजिक संगठन समन्वय के साथ धार्मिक त्योहार मनाएं – कलेक्टर
                     

सागर I कलेक्ट्रेट में सोमवार को जिला शांति समिति की बैठक हुई I धार्मिक सद्भावना और हर्षाेल्लास के साथ सभी धार्मिक त्योहार मनाए एवं सागर शांति का टापू रहा है सभी सामाजिक संगठन समन्वय के साथ धार्मिक त्योहार मनाएं। उक्त विचार कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी दीपक आर्य ने जिला शांति समिति की बैठक में व्यक्त किये।
शांति समिति के सदस्यों से धार्मिक त्यौहारों को आपसी सद्भावना एवं हर्षाेल्लास के साथ मनाने की अपील की एवं कहां कि सागर हमेशा से शांति का टापू रहा है सभी सामाजिक संगठन आपसी समन्वय बनाकर धार्मिक त्योहार पूरी हंसी-खुशी के साथ मनाएं। उन्होंने कहा कि कोई भी सामाजिक संगठन किसी भी घटना के संबंध में सर्वप्रथम पुलिस को सूचित करें अपने हाथ में कानून न ले। बता दें कि अप्रैल महीने में नवरात्रि, रामनवमी, गुड़ी परवा, ईद, झूलेलाल जयंती, चेती चंद महावीर जयंती, अंबेडकर जयंती, हनुमान जयंती आदि जैसे महत्वपूर्ण त्योहार मनाए जाएंगे।
 शांति समिति की बैठक में कहा गया कि अप्रैल महीने में जो धार्मिक त्योहार हैं उन्हें सभी जिलेवासी एवं आपसी सद्भाव और धार्मिक भावनाओं के साथ मनाएं। सागर जिले में धार्मिक सौहार्द्र का माहौल है जिसे हम सभी आगे भी बनाए रखें।  सभी धार्मिक आयोजनों की समितियां अपनी समिति सदस्यों को एक निश्चित गणवेश में शोभायात्रा में शामिल करें, जिससे उनकी पहचान की जा सके। इसी प्रकार समिति के सभी सदस्यों की सूची संबंधित थाना प्रभारियों को भी दें।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने कहा कि सभी धार्मिक त्योहार सभी सामाजिक संगठन, आपसी समाजवाद बनाकर पूरे हर्षाेल्लास के साथ मनाएं। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि सोशल मीडिया का उपयोग पूरी गंभीरता एवं सजकता के साथ करें अन्यथा कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने कहा कि सभी सामाजिक संगठन अपने-अपने चल समारोह में चलने वाले गानों को पहले पुलिस थाना प्रभारी को चेक कराएं और केवल वही धार्मिक गाना का प्रदर्शन करें। उन्होंने कहा कि किसी भी चल समारोह में हथियार पहुंच प्रबंध रहेंगे। उन्होंने कहा कि सभी धार्मिक संगठनों द्वारा आयोजित किए जाने वाली कार्यक्रमों की ड्रोन कैमरा एवं सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से लगातार मॉनिटर की जाएगी। उन्होंने सभी सामाजिक संगठनों की पदाधिकारी से कहा कि अपने अपने संगठनों के प्रतिनिधियों की सूची मोबाइल नंबरों के साथ संबंधित थाना प्रभारी को दें। उन्होंने कहा कि सभी थाना प्रभारी भी अपने-अपने थाना अंतर्गत शांति समिति की बैठक आयोजित करें और प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।
नगर निगम कमिश्नर राजकुमार खत्री ने बताया कि शोभायात्रा वाले मार्गों पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायेंगी। प्रकाश व्यवस्था, साफ सफाई तथा आवश्यक रूप से मरम्मत का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी धार्मिक स्थलों पर संबंधित अधिकारी जाकर निरीक्षण करेंगे।।

C 7


समस्त आयोजन समितियों से कहा कि सभी समितियां अपने निर्धारित समय एवं निर्धारित मार्ग पर ही शोभायात्रा का संचालन करें। उन्होंने कहा कि कटरा चौकी पर फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस ,डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ एवं अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जावेगा।  उन्होंने आयोजन समितियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्र के थाने में जाकर आयोजन समिति की सूची जमा करें। उन्होंने कहा कि सभी धार्मिक कार्यक्रमों की सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी निगरानी की जावेगी। उन्होंने कहा कि जहां अनुपयोगी वाहन पार्क हैं, उन्हें अन्यत्र विस्थापित किया जाएगा एवं आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि शोभायात्रा में बजाये जाने वाले भजन एवं गीतों की सीडी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं संबंधित थाना प्रभारियों को उपलब्ध कराकर अनुमोदित कराएं। उन्होंने कहा कि अनुमोदित सीडी ही डीजे के माध्यम से संचालित की जाएगी। इसी प्रकार डीजे की अनुमति भी संबंधित थाना प्रभारियों से लें। उन्होंने समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश दिये कि अपने अपने थानों में संबंधित आयोजन समितियों के सदस्यों को बुलाकर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान करें। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी शोभायात्रा में हथियारों का प्रयोग न करें एवं नशे का भी प्रयोग न करें।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, नगर निगम कमिश्नर राजकुमार खत्री, अपर कलेक्टर रुपेश उपाध्याय, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पीसी शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सिन्हा, सिटी मजिस्ट्रेट जूही गर्ग सहित अधिकार एवं जिला शांति समिति के सदस्य मौजूद थे।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!