धार्मिक सद्भावना भाईचारे एवं परंपरागत रूप से मनाएं सभी धार्मिक त्योहार: अपर कलेक्टर
सागर I आगामी त्यौहारों को लेकर ज़िला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें अपर कलेक्टर रुपेश उपाध्याय ने शांति समिति के सदस्यों से धार्मिक त्यौहारों को आपसी सद्भावना भाईचारे के साथ परंपरागत रूप से मनाने के लिए कहा। आने वाले दिनों में विभिन्न धर्म की धार्मिक त्योहार मनाए जाना है जिन्हें लेकर शांति एवं कानून व्यवस्था के संबंध में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
इस दौरान संयुक्त कलेक्टर आदिती यादव, सिटी मजिस्ट्रेट जूही गर्ग, नगर पुलिस अधीक्षक एस बिजोलिया, ट्रैफिक डीएसपी सहित शांति समिति के सदस्य ,अधिकारी एवं थाना प्रभारी मौजूद थे।
शांति समिति की बैठक में कहा गया कि आगामी महीने में जो धार्मिक त्योहार हैं उन्हें सभी जिलेवासी एवं आपसी सद्भाव और धार्मिक भावनाओं के साथ मनाएं। सागर जिले में धार्मिक सौहार्द्र का माहौल है जिसे हम सभी आगे भी बनाए रखें। सभी धार्मिक आयोजनों की समितियां अपनी समिति सदस्यों को एक निश्चित गणवेश में शोभायात्रा में शामिल करें, जिससे उनकी पहचान की जा सके। इसी प्रकार समिति के सभी सदस्यों की सूची संबंधित थाना प्रभारियों को भी दें।
अपर कलेक्टर उपाध्याय ने कहा कि आगामी त्योहारों के तहत प्रकाश व्यवस्था, साफ सफाई पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जावे । उन्होंने कहा कि सभी धार्मिक स्थलों पर संबंधित अधिकारी जाकर निरीक्षण करेंगे। उन्होने ने कहा कि समाज विशेष के त्योहारों में मनाते समय किसी की भावना आहत न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि इसके लिए परंपरागत रूप से एवं पूरे संयम एवं सुचिता के साथ अपना त्यौहार मनाए।
समस्त आयोजन समितियों से कहा कि सभी समितियां अपने निर्धारित समय एवं निर्धारित मार्ग पर ही शोभायात्रा का संचालन करें । उन्होंने कहा कि कटरा चौकी पर फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस ,डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ एवं अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जावेगा। उन्होंने आयोजन समितियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्र के थाने में जाकर आयोजन समिति की सूची जमा करें। उन्होंने कहा कि सभी धार्मिक कार्यक्रमों की सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी निगरानी की जावेगी । उन्होंने कहा कि जहां अनुपयोगी वाहन पार्क हैं, उन्हें अन्यत्र विस्थापित किया जाएगा एवं आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि शोभायात्रा में बजाये जाने वाले भजन एवं गीतों की सीडी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं संबंधित थाना प्रभारियों को उपलब्ध कराकर अनुमोदित कराएं। उन्होंने कहा अनुमोदित सीडी ही डीजे के माध्यम से संचालित की जाएगी। इसी प्रकार डीजे की अनुमति भी संबंधित थाना प्रभारियों से लें। उन्होंने समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश दिये कि अपने अपने थानों में संबंधित आयोजन समितियों के सदस्यों को बुलाकर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान करें। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी शोभायात्रा में हथियारों का प्रयोग ना करें एवं नशे का भी प्रयोग न करें।
