422304948 789329553238439 6736127101390577930 n e1706083049234
शेयर करें

75 प्रतिशत से अधिक मतदान होने पर जिला स्वीप नोडल अधिकारी को स्पेशल कैटेगिरी में म.प्र. स्तर पर प्रशस्ति प्रदान कर सम्‍मानित किया जायेगा

सागर जिले में प्रथम बार 75 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज होने पर जिला स्वीप नोडल अधिकारी पी.सी. शर्मा को स्पेशल कैटेगिरी में म.प्र. स्तर पर प्रशस्ति प्रदान कर सम्‍मानित किया जायेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य के निर्देशन में विधानसभा निर्वाचन 2023 में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम स्वीप टीम द्वारा चलाये गये।जिसके परिणाम स्वरूप सागर जिले में प्रथम बार 75 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया। स्वीप टीम द्वारा महाविद्यालयों, ग्रामीण क्षेत्रों एवं नगरीय क्षेत्रों में कम मतदान वाले मतदान केन्द्रों को चिन्हित कर विशेष मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाये। महिला मतदताओं को ध्यान में रखकर भी जमीनी स्तर पर कार्यक्रम चलाये जिसके परिणाम स्वरूप प्रथम वार सागर जिले की महिलाओं द्वारा 73.24 प्रतिशत मतदान किया।

जिला नोडल स्वीप अधिकारी पी .सी. शर्मा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिन्होंने ‘जाग उठा है एमपी सारा तथा आपकी दिवाली मतदान वाली’ जैसे प्रेरणात्मक गीतों की रचना कर मतदान प्रतिशत बड़ाने में योगदान दिया। म.प्र. निर्वाचन आयोग द्वारा सागर जिले में किये गये मतदान संबंधी कार्यों के लिए उनको स्पेशल कैटेगिरी में प्रशस्ति पत्र 25 जनवरी 2024 को राज्यपाल द्वारा प्रदान किया जायेगा। स्वीप टीम की इस सफलता पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य, अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी भव्या त्रिपाठी तथा जिला स्वीप कॉर्डिनेटर डॉ. अमर कुमार जैन ने उन्हें बधाई दी है।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!