NCC 3
शेयर करें

सागर ।  79वाँ स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर COAS (चीफ ऑफ आर्मी स्टॉफ) कम्नडेशन पदक की घोषणा हुई। जिसमें सीनियर अंडर ऑफीसर कैडेट कपिल यादव के नाम की घोषणा हुई। 15 अगस्त 2025 को सागर ग्रुप कमाण्डर ब्रिगेडियर विकास बहुगुणा एवं 11 म०प्र० बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल प्रताप रंजन मोहन्ती ने कैडेट कपिल यादव को पदक से सम्मानित किया एवं शाबासी दीं। कैडेट कपिल यादव जो 11 म०प्र० बटालियन एनसीसी के कैडेट एवं आर्टस एंड कार्मस कालेज के छात्र रहे है, पूर्ण भारत वर्ष में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस पर COAS पदक प्राप्त करने वाले मात्र अकेले एनसीसी कैडेट है।

कैडेट कपिल यादव ने इस कामयाबी के लिये कठिन परिश्रम एवं मेहनत के साथ एनसीसी की कई गतिविधियों में भाग लिया जैसेः- अप्रैल-मई 2024 में नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग कोर्स अल्फा ग्रेड के साथ सफलतापूर्वक पूर्ण किया जिसमें 15300 फीट हुर्रा टाप पर तिरंगा लहराया, जिसके बाद उन्हे नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग एंड एडवेंचर स्पोर्टस दिरांग, अरूणाचल प्रदेश में एडवांस्ड माउंटेनिग कोर्स के लिये चुना गया, जो 17 अगस्त से 17 सितम्बर 2025 तक चला, जिसमें रॉक क्लाइबिंग, स्पोर्ट क्लाईबिंग, सर्वाईवल नाइट क्लाइबिंग का प्रशिक्षण लिया तथा 376 किमी वाक रक्शेक के साथ 17800 फीट की चढ़ाई करते हुये गोरीचेन ग्लेशियर पर तिरंगा लहराया कोर्स पूर्ण होने के बाद इन्होने नेहरू इंस्टीट्यूट माउंटेनियरिंग में मैथ्ड ऑफ इंस्ट्रक्शन कोर्स के लिये चुना गया। उत्कृष्ट परिणाम लाये।

इस बटालियन को गौराविंत करने वाले कैडेट कपिल यादव से एनसीसी अधिकारी एवं एनसीसी कैडेटों को सीख मिलती है कि एनसीसी में एनसीसी कैडेटों को अपनी पूर्ण लगन एवं मेहनत के साथ आगे बढना है।

कैडेट कपिल यादव अपनी उपलब्धि पर अपने माता-पिता, गुरूजन, विश्वविद्यालय एवं 11 म०प्र० बटालियन को धन्यवाद देते हुये सभी का आभार व्यक्त कर रहे है एवं भारत देश की सेवा करते रहने की एवं भारत के सच्चे सिपाही के रूप में अपने आपको भविष्य में देखना चाहते है।


शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!