4 1
शेयर करें

सागर। कलेक्टर संदीप जी आर ने कूडो वर्ल्ड कप बुल्गारिया के लिए जाने वाले सागर के 4 खिलाड़ियों से कलेक्टर कक्ष में आमंत्रित कर चर्चा की एवं उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

बुलगारिया यूरोप मे जुलाई माह मे आयोजित कूडो वर्ल्ड कप के लिए जाने वाली कूडो इंडिया टीम मे मध्यप्रदेश के 8 खिलाडियों का चयन हुआ जिसमे से 4 खिलाड़ी मोहम्मद सोहैल खान, उत्कर्ष पटेल, आर्यन सिंह एवं वैष्णवी सिंह सागर के हैं। कलेक्टर ने आज कूड़ो के मुख्य प्रशिक्षक एजाज खान के साथ सभी यूरोप बुलगारिया जाने वाले खिलाड़ियों को आमंत्रित किया एवं उनसे कूड़ों एवं वर्ल्डकप के संबंध में जानकारी ली उन्होंने उनके द्वारा प्रयोग की जाने वाली खेल सामग्री के संबंध में विस्तार से जानकारी ली।

कलेक्टर ने कहा कि आपके वर्ल्डकप के उपरांत सागर आने पर जिले के विद्यालयों में कूड़ो प्रशिक्षण देने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने तत्काल जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना अधिकारी को निर्देशित किया कि विद्यालयों में कूड़ो प्रशिक्षण देने के लिए तत्काल समय सारणी तैयार करें जिससे कि सभी विद्यालयों में कूड़ो का प्रशिक्षण शुरू कराया जा सके। कलेक्टर ने कहा कि कूड़ो प्रशिक्षण से न केवल बच्चों का शारीरिक व्यायाम होगा बल्कि आत्मसुरक्षा के लिए भी एक बड़ा कदम होगा। कूड़ो प्रशिक्षण से हमारे जिले में अध्ययनरत छात्र -छात्राएं आत्मरक्षा करने में सक्षम होगी।

कूडो इंडिया टीम कूडो इंडिया के चीफ कोच एवं डायरेक्टर हंशी मेहुल वोरा के नेतृत्व मे दिल्ली एयरपोर्ट से 2 जुलाई को प्रस्थान करेंगी एवं 11 जुलाई को भारत वापस आएगी। कूडो वर्ल्ड कप प्रतियोगिता मे 60 से अधिक देश भाग लेंगे। सागर के कूडो खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पे श्रेष्ठ प्रदटशन कर रहे हैं और पदक प्राप्त कर रहे हैं जिसके परिणामस्वरुप इन 4 खिलाडियों मे से 2 खिलाड़ी केंद्रीय शाशन की नौकरियों मे कूडो खेल से चयनित होकर नौकरी कर रहे हैं. मोहम्मद सोहेल खान इनकम टैक्स इंस्पेक्टर मुंबई सर्किल मे कार्यरत हैं एवं वैष्णवी सिंह टैक्स असिस्टेंट जी एस टी हैदराबाद मे चयनित हुई हैं।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!