जिला राजगढ़ से स्थानांतरण के बाद डिप्टी कलेक्टर जूही गर्ग ने सागर कलेक्टर कार्यालय में कार्यभार ग्रहण कर लिया हैं।राज्य शासन के आदेश के परिपालन में जूही गर्ग ने 6 जनवरी को जिला सागर में कार्य सम्हाला। कलेक्टर दीपक आर्य ने प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से जूही गर्ग डिप्टी कलेक्टर को नगर दण्डाधिकारी सागर एवं कलेक्टर कार्यालय सागर की समस्त शाखाओं(वित्त एवं नजारत को छोड़कर)का प्रभार अन्य आगामी आदेश पर्यन्त तक सौंपा हैं।
