S 1 1
शेयर करें

सागर । पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशन में 30 जुलाई 2025 तक पूरे मध्यप्रदेश में नशे के विरुद्ध विशेष जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के अंतर्गत जवाहरलाल नेहरू पुलिस अकादमी (J.N.P.A.) सागर में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित कर प्रशिक्षणरत पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई।

यह कार्यक्रम नगर पुलिस अधीक्षक सागर ललित कश्यप के निर्देशन में संपन्न हुआ, जिसमें उपस्थित लगभग 100 अधिकारी-कर्मचारीगणों ने नशा न करने तथा समाज को नशामुक्त बनाने हेतु सदैव जागरूक रहने का संकल्प लिया।

1000990236

कार्यक्रम का उद्देश्य यह संदेश देना था कि समाज की सुरक्षा और विकास के लिए पुलिस बल की भूमिका केवल कानून व्यवस्था तक सीमित नहीं है, बल्कि सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध जन-जागरूकता फैलाना भी उनका उत्तरदायित्व है।शपथ समारोह में उपस्थित सभी प्रशिक्षु अधिकारियों ने यह संकल्प लिया कि वे स्वयं नशा नहीं करेंगे और अपने कर्तव्य पालन के साथ-साथ समाज को भी नशा मुक्त बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!