सागर I अनुविभागीय अधिकारी जैसीनगर रोहित वर्मा ने तहसील जैसीनगर अंतर्गत ग्राम टेहरा टेहरी पदस्थ पटवारी राहुल करोसिया को निलंबित किया। उल्लेखनीय है कि 7 जुलाई को डूब कर दो बच्चों की मृत्यु की घटना की जानकरी पटवारी राहुल करोसिया ने न तो तहसीलदार जैसीनगर को, न ही अनुविभागीय अधिकारी जैसीनगर को दी गयी। उक्त पटवारी के द्वारा जानबूझकर मोबाईल स्विच ऑफ किया गया जिस कारण उक्त घटना की जानकरी न तो स्वयं के संज्ञान में ली और न ही वरिष्ठ अधिकारियों को घटना से अवगत कराया।
पटवारियों की साप्ताहिक बैठक में भी उक्त पटवारी को निर्देशित किया गया था कि अतिसंवेदनशील घटना होने पर तत्काल मौका जांच की जावे परंतु उक्त घटना पर पटवारी ने कोई कार्य नहीं किया और न ही घटना की जानकारी अपने परिष्ठ अधिकारियों कोे दी, उक्त कृत्य पदीय कर्तव्यों के विपरीत एवं वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों/निर्देशों की अवहेलना है। अतः म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।
