सामूहिक विवाह
शेयर करें

वर वधु की कल्पनाओं को पूरा करने का दिन , एक मां के नाम एवं अपनी शादी के याद में एक पेड़ अवश्य लगाए: मंत्री राजपूत

सागरI वर वधु की कल्पनाओं को पूरा करने का दिन आज है, आप सभी एक पेड़ मां के नाम एवं अपनी शादी के याद में एक पेड़ अवश्य लगाए। वक्त विचार खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने विधानसभा क्षेत्र की ग्राम जैसीनगर एवं राहतगढ़ में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत 1500 से अधिक कन्याओं के सामूहिक विवाह के अवसर पर व्यक्त कियें।
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने 1500 से अधिक कन्याओं के सामूहिक विवाह निकाय कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि आज बड़ी खुशी का दिन है जब हमारी बहने अपनी कल्पनाओं, सपनों को पूरा करने के लिए अपने जीवन को शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश शासन के मुखिया मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के माध्यम से कन्याओं की शादी करने का जो अभियान चलाया है, इस अभियान से हमारे गरीब माता-पिताओं की माथे की चिंताएं दूर हो गई हैं। उन्होंने कहा की लड़की की शादी करने में माता-पिता सहित संपूर्ण परिवार चिंतित रहता था और हजारों रूपये कर्ज लेकर शादी करता था, किंतु मध्य प्रदेश  सरकार ने सब की चिंताएं दूर करते हुए मुख्यमंत्री कन्यादान योजना प्रारंभ की और आज इसी योजना के माध्यम से जैसीनगर में 516 विवाह संपन्न हुए जबकि राहतगढ़ में 800 से अधिक विवाह  संपन्न हुए हैं।

A 5 6

मंत्री राजपूत ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशों के अनुसार सभी नवदंपतियों को दो-दो पौधों का वितरण किया एवं संकल्प दिलाया कि सभी जाकर अपनी मां के नाम एवं एक पौधा अपनी शादी की याद के फलस्वरुप रोपण करेंगे उन्होंने कहा कि आप सभी का जीवन सुखमय एवं भरा पूरा रहे यही मेरी और मेरी सरकार की मनोकामना है।

A 10 2

इस अवसर पर मंत्री राजपूत की धर्मपत्नी एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सविता राजपूत ने भाव विभोर होकर धार्मिक गीत गाकर सभी की आंखें नम कर दी। इस अवसर पर मंत्री राजपूत भी अपने आप को नहीं रोक सके और उनकी आंखें भी आंसुओं से नहा गई। उन्होंने कहा कि आज मुझे लग रहा है कि हमारी इतनी बेटियां हमसे विदा ले रही है। उन्होंने कहा कि आप सभी हमसे विदा अवश्य ले रहे हैं किंतु आप सभी को जब भी जरूरत पड़े आपका भाई, आपका पिता तुल्य मंत्री हमेशा आपके साथ खड़ा है चिंता करने की कोई बात नहीं। मंत्री राजपूत ने धर्मपत्नी के साथ सभी नवदंपतियों के ऊपर पुष्प वर्षा कर आशीर्वाद प्रदान किया।
 इस अवसर पर नरयावली विधायक प्रदीप लारिया, मंत्री राजपूत की धर्मपत्नी एवं जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सविता सिंह राजपूत, जनपद अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह, जनपद पंचायत राहतगढ़ के अध्यक्ष राजू बडोनिया,शैलम श्रीवास्तव, विनोद ओसवाल, एसडीएम राहतगढ़ अशोक सेन, जनपद पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी एसके प्रजापति, एसडीएम जैसी नगर रोहित वर्मा, जनपद पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्री राम सोनी, तहसीलदार सुनील वाल्मीकि सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं वर वधु के परिवारों के हजारों सदस्य मौजूद थे।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!