नवरात्रि के पावन अवसर पर रामनवमी के दौरान ज्वारे विसर्जन के दिन नगर निगम द्वारा चकरा घाट एवं बस स्टैंड पर अस्थाई विसर्जन-कुंड बनाए जाएंगे। कलेक्टर दीपक आर्य गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने शांति समिति के सदस्यों से कहा कि त्यौहार आपसी भाईचारे, सद्भाव एवं हर्षोल्लास के साथ मनाएं।
जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में आगामी त्योहारों रामनवमी, महावीर जयंती, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती , गुड फ्राइडे , परशुराम जयंती , ईद-उल-फितर एवं बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित होने वाली विभिन्न शोभायात्राओं एवं अन्य आयोजनों के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। चर्चा के दौरान कलेक्टर दीपक आर्य ने कहा कि ज्वारे विसर्जन के लिए नगर निगम द्वारा अस्थाई कुंडों का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें श्रृद्धालु पूरी आस्था एवं भक्ति के साथ ज्वारे विसर्जन कर सकेंगे। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि अभी शहर में कई सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा हैं। धार्मिक जुलूस एवं शोभायात्रा निकालते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें और किसी भी अप्रिय घटना को टालने के लिए इन मार्गों पर जुलूस अथवा शोभा यात्रा निकालने से बचें। उन्होंने कहा कि समस्त आयोजन समितियां अपने-अपने पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की सूची संबंधित थानों में जमा करें। उत्सव एवं शोभायात्रा में संबंधित समितियां अपने कार्यकर्ताओं को प्रथम भाग, मध्य भाग एवं अंतिम भाग में तैनात करें। जिससे शांति-व्यवस्था कायम रहे। उन्होंने कहा कि समस्त धार्मिक स्थानों पर आवश्यक साफ-सफाई, प्रकाश की व्यवस्था की जाए।
पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने कहा कि समस्त समितियां अपनी शोभायात्रा एवं उत्सव की अनुमति आवश्यक रूप से लें । समिति सदस्यों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की सूची संबंधित थानों में जमा करें। तरुण नायक ने शांति समिति के सभी सदस्यों से कहा कि किसी भी आयोजन में हथियार का इस्तेमाल करना प्रतिबंधित है। जुलूस आदि में धार्मिक गानों का ही उपयोग करें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि धार्मिक आयोजनों में बजने वाले डीजे की अनुमति भी अवश्य लें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक तरुण नायक, अपर कलेक्टर अखिलेश जैन, नगर निगम कमिश्नर आरपी अहिरवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कुशवाहा, सिटी मजिस्ट्रेट एवं अनुविभागीय अधिकारी सपना त्रिपाठी, थाना प्रभारी, तहसीलदार एवं शांति समिति के समस्त सदस्य मौजूद थे।