झुलसा रोग से प्रभावित टमाटर की फसलका होगा सर्वे , कलेक्टर ने दिए सर्वे और जांच करने के निर्देश
झुलसा रोग से प्रभावित टमाटर की फसल की फसल से किसानो का काफी नुकसान हो रहा है मावठे की वजह से टमाटर की फसल पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है जिस पर प्रभारी कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला ने झुलसा रोग से टमाटर की फसल पर पड़ने वाले विपरीत प्रभाव के लिए सर्वे कराकर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
इस संबंध में उपसंचालक कृषि की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गई है। जिसमे बी एल मालवीय उपसंचालक कृषि, डीपी चक्रवर्ती अधीक्षक भू अभिलेख, के.एस. यादव समन्वय कृषि विज्ञान केंद्र, डॉक्टर आशीष त्रिपाठी समन्वय कृषि विज्ञान केंद्र 2, आर. डी. चौबे संचालक उद्यानिकी एवं संबंधित तहसीलदार शामिल हैं। कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि यह जांच दल टमाटर की फसल में मावठे की वजह से झुलसा रोग से हुए नुकसान के संबंध में संपूर्ण जिले में सर्वे कराकर जल्द ही जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करे।
