टी-20 मैत्री क्रिकेट मैच
शेयर करें

सागरI डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर में 155वें गौर जयंती के अवसर पर आयोजित टी-20 मैत्री क्रिकेट मैच  विश्वविद्यालय के अब्दुल गनी स्टेडियम में खेला गया. पहले सेमीफाइनल में पत्रकार एकादश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विश्वविद्यालय एकादश को 7 विकेट से हराया. मैच के मुख्य अतिथि डॉ. विवेक साठे रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. पत्रकार एकादश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. बल्लेबाजी करने उतरी विश्वविद्यालय एकादश की शुरुआत खराब रही और टीम 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर मात्र 105 रन ही बना सकी. बल्लेबाज नवनीत ने 15, गोविंद ने 18, और नीतीश ने 20 रन बनाकर टीम को संभालने की कोशिश की. पत्रकार एकादश के गेंदबाजों में दिनेश ने 3 विकेट लिए जबकि सोमू, नितिन, अभिषेक, और दानेश ने 1-1 विकेट लिया. 

लक्ष्य का पीछा करते हुए पत्रकार एकादश ने 12 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. शशांक ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 32 रन बनाए. दिनेश ने 20 और शानू ने 29 रन  की महत्वपूर्ण पारियां खेलीं. विश्वविद्यालय  एकादश के गेंदबाजों में अंकित और नीरज ने 1-1 विकेट लिया. दिनेश को मैन ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने गेंदबाजी में 3 विकेट लेने के साथ ही बल्लेबाजी में भी 20 रन बनाए. पत्रकार एकादश की इस जीत के साथ फाइनल में पहुंचने की राह साफ हो गई है. टूर्नामेंट के अगले मुकाबले में और अधिक रोमांच की उम्मीद की जा रही है. 

स्कूल शिक्षा विभाग एकादश की टीम ने 48 रनों से दर्ज की जीत

टी-20 मैत्री क्रिकेट का दूसरा सेमीफाइनल मैच स्कूल शिक्षा विभाग और अधिवक्ता एकादश के बीच खेला गया. 

टॉस जीतकर स्कूल शिक्षा विभाग टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट पर 194 रनों का मजबूत लक्ष्य दिया. बल्लेबाज अभिषेक ने 60 रन बनाए, जबकि अधिवक्ता एकादश के गेंदबाजों में रेहान और मनोज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3-3 विकेट चटकाए, प्रणव एवं  प्रवीण ने  1-1  विकेट लिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए  अधिवक्ता एकादश ने संघर्ष तो किया, लेकिन पूरी टीम 146 रन ही बना सकी. टीम के बल्लेबाज अर्पित खरे ने 89 रनों की शानदार पारी खेली. स्कूल शिक्षा विभाग के गेंदबाज अभिषेक ने 2, विपिन 2, सचिन ने 3, विनीत एवं  मनीष ने 1-1 विकेट लिया. स्कूल शिक्षा विभाग टीम ने 48 रनों से इस मुकाबले को जीत लिया. बेहतरीन प्रदर्शन के लिए दिनेश को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

गौर उत्सव के तृतीय दिवस महिला खेलों का हुआ आयोजन

गौर जयती उत्सव के तृतीय दिवस के उपलक्ष्य में विश्वविद्यालय में महिला खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें म्यूजिकल चेयर, स्पून लेमन रेस और टग ऑफ वार जैसे खेल शामिल थे. म्यूजिकल चेयर का आयोजन दो राउंड में किया गया. पहला राउंड विश्वविद्यालय की छात्राओं के बीच हुआ, जिसमें काजल शांडिल्य (पत्रकारिता प्रथम वर्ष) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. आस्था विश्वकर्मा द्वितीय स्थान पर रहीं और शिखा शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. दूसरे राउंड में महिला क्लब की 17 महिलाओं ने भाग लिया, जिसमें वंदना सोनी ने प्रथम, देवांशी ने द्वितीय, और ज्योति तिवारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. इसके बाद लेमन रेस हुआ, जिसमें वूमेन सेल की महिलाओं ने भाग लिया. शिवानी ने प्रथम, अदिति ने द्वितीय और विजयश्री ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. रस्साकसी का खेल भी आयोजित किया गया, जिसमें वूमेन सेल की दो टीमों ने भाग लिया. रितु यादव की टीम विजेता रही, और प्रतिभागियों में शिवानी, अदिति, विजयश्री, देवांशी, पूनम, दीपाली, वेनुका, कुशुमा, और अंजली शामिल रही. 

IMG 20241123 WA0011

शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!