टैक्स बार एसोसिएशन सागर मध्यप्रदेश के द्विवार्षिक चुनाव 2024 -2026 आज मैजेस्टिक प्लाजा रेस्टोरेंट तिलकगंज, सागर में संपन्न हुऐ। जिसमें भारी बहुमत से एडवोकेट संतोष कुमार दुबे पुनः अध्यक्ष पद पर चयनित हुए। उपाध्यक्ष पद पर राहुल खरया, सचिव पद पर देवेंद्र नामदेव, सहसचिव पद पर रवि हसरैजा , कोषाध्यक्ष पद पर प्रशांत केसरवानी चयनित हुए, बीना उपाध्यक्ष पद पर वरिष्ठ अधिवक्ता ललित हुरकट चयनित हुए । चुनाव अधिकारी नरेंद्र कुमार भंडारी, राकेश गुप्ता एवं मोहम्मद जावेद के द्वारा चुनाव सम्पन्न कराया गया।
