शुगर मिल संचालकों
शेयर करें

अंकित शुक्ला/नरसिंहपुर

नरसिंहपुरI गोटेगांव तहसील के ठेमी थाना क्षेत्र के गुड़ भट्टी मालिको की मीटिंग आयोजित की गईI जिसमें बताया गया कि शुगर मिल संचालक शुगर मिल में कार्य करने वाले प्रत्येक व्यक्ति, मजदूरों का थाने से पुलिस सत्यापन अनिवार्य रूप से करायेंगे एवं इसके लिए वे पुलिस थाने को संबंधित मजदूरों व संचालकों व अन्य व्यक्तियों के निवास व पहचान से संबंधित दस्तावेज उपलब्ध करायेंगे। वे उनका रिकार्ड एक रजिस्टर में रखेंगे, उनके नाम, पता, मोबाइल नंबर, निवास स्थान, कार्यस्थल पर आने का दिनांक व कार्य स्थल छोड़कर जाने का दिनांक तथा अन्य आवश्यक प्रविष्टियां अनिवार्य रूप से दर्ज करेंगे।

00726168 547f 4e4a 9e3f 17abf74bc4ae

उल्लेखनीय है निकट समय में गुड़ भट्टियां एवं शुगर मिल प्रारंभ की जायेगी। इनमें कार्य करने के लिए अन्य जिले एवं प्रदेश के बाहर से भट्टियां संचालित करने मजदूर आते हैं। बाहरी व्यक्तियों के आवागमन एवं पतासाजी करने में कठिनाई होती है। पूर्व में देखा गया है कि बाहर से आने वाले भट्टी संचालक किसानों एवं मजदूरों का भुगतान किये बिना भाग जाते हैं। इससे किसानों द्वारा शिकायतें की जाती हैं एवं आंदोलन की स्थिति निर्मित होती है। ऐसे किसानों, जिनकी जमीनों पर गुड़ भट्टियां संचालित हो रही हैं, उनका यह उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाये कि वे बाहर से आने वाले संचालकों एवं मजदूरों के चरित्र सत्यापन के लिए उनका सम्पूर्ण विवरण लेकर पुलिस थाने में उपलब्ध करायें। बैठक में पुलिस एसडीओपी भावना मरावी, ठेमी थाना प्रभारी रत्नाकर हिंग्वे एवं शुगर मिल संचालक उपस्थित रहे।

6aa5e958 de61 4f0f a37d 0560d097c330


शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!