सागरI कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ने आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 प्रक्रिया को ध्यानगत रखते हुए डीजल, पेट्रोल पम्प का स्टॉक रिजर्व में रखने के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि जिले में संचालित समस्त डीजल, पेट्रोल पम्प अनुज्ञप्तिधारी अपने डीजल, पेट्रोल पर डेड स्टॉक के अतिरिक्त तीन हजार लीटर डीजल एवं एक हजार लीटर पेट्रोल अन्य आदेश तक सदैव रिजर्व स्टॉक में रखने के आदेश संबंधितों को प्रसारित किए गए है।
कलेक्टर दीपक आर्य द्वारा जारी आदेश का हवाला देते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी अनिल तंतुयाय ने बताया कि रिजर्व स्टॉक का पेट्रोल, डीजल विशेष परिस्थितियों में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं खाद्य विभाग के अधिकारियों की अनुमति के उपरांत ही प्रदाय करें। डीजल, पेट्रोल का रिजर्व स्टाक उपलब्ध न होने की स्थिति में संबंधितों को जारी अनुज्ञप्ति की शर्तों के तहत वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।
