सागर I जेल मुख्यालय के निर्देशानुसार रविवार को बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर केन्द्रीय जेल सागर से धारा 302 भा.द.वि. के अंतर्गत आजीवन कारावास की सजा से दंडित 10 बंदी पुरूषों को शासन आदेशानुसार सजा में छूट/परिहार का लाभ प्रदाय कर कुल 20 वर्ष की सजावधि पूर्ण कर लेने पर जेल से रिहा किया गया।
उक्त बंदियों को जेल से रिहा किये जाने के दौरान मानेन्द्र सिंह परिहार जेल अधीक्षक, मांगीलाल पटेल उप जेल अधीक्षक, नारायण सिंह राणा उप जेल अधीक्षक, गीता राठौर सहायक जेल अधीक्षक, पंकज कुशवाहा सहायक जेल अधीक्षक एवं अन्य जेल स्टाफ उपस्थित रहें।
