एथलेटिक्स
शेयर करें

विश्व एथलेटिक्स दिवस का आयोजन शारीरिक शिक्षा विभाग में हुआ संपन्न

सागर I डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा विश्व एथलेटिक्स दिवस के उपलक्ष्य में विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं ने एथलेटिक्स इवेंट में भाग लेकर अपनी अपनी प्रतिभा का परिचय दिया । उक्त आयोजन में गोला फेंक, 400मी., 50मी. एथलेटिक्स इवेंट संपन्न हुए । इसके अतिरिक्त बीपीईएस के छात्र/छात्राओं द्वारा सर्किट ट्रेनिंग के अन्तर्गत व्यायाम का प्रदर्शन म्यूजिक पर किया गया ।

IMG 20240508 WA0017

संपन्न कराये इवेंट के परिणाम इस प्रकार रहें। 400 मीटर दौड़ (पुरुष) में प्रथम नरेंद्र उईके, दूसरे स्थान पर धर्मेंद्र अहिरवार तथा तीसरे स्थान रोहित लोधी इसी प्रकार 400 मीटर दौड़ (महिला वर्ग) सिमरन, मुश्कान जड़िया, जया , 50 मीटर स्प्रिंट (पुरुष) में पुष्पेन्द्र अहिरवार, धर्मेंद्र . देवेंद्र सेन, 50 मीटर स्प्रिंट (महिला वर्ग) में वैष्णवी तिवारी, उन्नति सेन, सिमरन, गोला फेंक (पुरुष) में ऋषभ तिवारी, अरुण , देवेंद्र सेन गोला फेंक (महिला) वर्क में उन्नति सेन , विशाखा , वैष्णवी तिवारी ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ईएमआरसी के निदेशक डॉ पंकज तिवारी एवं अध्यक्षता निदेशक शारीरिक शिक्षा विभाग डॉ विवेक बी साठे ने की, बीपीईएस की छात्रा कु. सिमरन ने विश्व एथलेटिक्स डे पर प्रकाश डाला ।

IMG 20240508 WA0027

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में एथलेटिक्स के प्रति जागरूकता लाना। कार्यक्रम संचालन महेंद्र कुमार ने एवं आभार डॉ सुमन पटेल ने माना । इस अवसर पर अनवर ख़ान, रंजन मोहंती, डॉ मनोज जैन, दीपक दुबे, अनिल ब्राह्मणकर, प्रकाश पटेल, हिम्मत सिंह उपस्थित रहे ।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!