IMG 20250409 WA0018
शेयर करें

सागर। डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर मध्य प्रदेश में मानविकी एवं समाज विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता प्रोफेसर दिवाकर सिंह राजपूत को महात्मा गाँधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा के संस्कृति विद्यापीठ के स्कूल बोर्ड में विषय विशेषज्ञ मनोनीत किया गया है. प्रोफेसर राजपूत का कार्यकाल दो वर्ष होगा.
उल्लेखनीय है कि प्रो दिवाकर सिंह राजपूत भारतवर्ष के विभिन्न प्रदेशों की अनेक शैक्षणिक संस्थानों में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं. महाराष्ट्र के अमरावती, रामटेक और नागपुर के बाद अब वर्धा में भी डॉ राजपूत ने अपनी अकादमिक उपस्थिति दर्ज करायी है.
प्रोफेसर राजपूत वर्तमान में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, उत्तराखण्ड आदि प्रदेशों के विभिन्न विश्वविद्यालयों में विभिन्न समितियों के सदस्य हैं. साथ ही अनेक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय समितियों के सदस्य भी हैं.
प्रोफेसर दिवाकर सिंह राजपूत को महात्मा गाँधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा के संस्कृति विद्यापीठ के स्कूल बोर्ड में विषय विशेषज्ञ मनोनीत किये जाने पर शुभ चिन्तकों ने बधाई दी.


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!