IMG 20220425 WA0000
शेयर करें

डॉ. हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय का 30वां दीक्षांत समारोह मंगलवार 26 अप्रैल को स्वर्णजयंती सभागार में आयोजित किया जाएगा। दीक्षांत समारोह की तैयारी तेजी से हो रही है । रविवार को दीक्षांत समारोह में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को पोशाक वितरण के साथ आयोजन की पूर्व रिहर्सल की गई। रविवार को हुई रिहर्सल में विश्वविद्यालय के कुलाधिपति प्रो. बलवंतराय शांतिलाल जानी एवं कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता और समारोह में शामिल होने वाले विद्यार्थि पूर्वाभ्यास में शामिल रहे। 

दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी द्वारा 102 मेधावी विद्यार्थियों को मंच से मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा। विशिष्ठ अतिथि नई दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी व कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव होंगे।

समारोह में 1140 विद्यार्थियों को एक साथ डिग्री दी जाएगी। इनमें से यूजी के 620, पीजी के 440 तथा पीएचडी के 80 विद्यार्थी समारोह में शामिल हो रहे हैं। जबकि 263 विद्यार्थी समारोह में नहीं आ रहे हैं उन सभी विद्यार्थियों के घर डिग्री भेजी जाएगी। कोरोना संक्रमण के कारण दो साल से समारोह नहीं हो पा रहा था। इसलिए इस आयोजन में दोनों सालों में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को सम्मिलित करने का निर्णय लिया गया है। समारोह सुबह 10:15 बजे से दोपहर 1 बजे समाप्त होगा।


शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!