डॉ. हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय का 30वां दीक्षांत समारोह मंगलवार 26 अप्रैल को स्वर्णजयंती सभागार में आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने विद्यार्थियों को मेडल वितरित किए। उपाधि व मेडल पाकर विद्यार्थियों के चेहरे उत्साह के साथ ख़ुशी से चहक उठे ।
विश्वविद्यालय के 30 वे दीक्षांत समारोह में वर्ष 2019-20 और 2020-21 के 100 मेधावी विद्यार्थियों को मंच से स्वर्ण पदक पहनाकर सम्मानित किया। साथ ही यूजी, पीजी और पी-एचडी के 1140 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की गई।
समारोह में सभी विद्यार्थी बुंदेली वेश भूषा में नजर आए । दीक्षांत समारोह के आरम्भ होने से पूर्व अतिथियो ने गौर समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद अतिथियों ने विश्वविद्यालय के नवनिर्मित सरस्वती कन्या छात्रावास का उद्घाटन किया। समारोह में मुख्य अतिथि केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी मौजूद रही । वही समारोह के दौरान दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी और कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव को आमंत्रित किया गया था, लेकिन वह समारोह में मौजूद नहीं हो पाए। सांसद मनोज तिवारी ने ऑनलाइन माध्यम से समारोह को सम्बोधित किया तो कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव ने वीडियो संदेश के द्वारा सम्बोधित किया ।
