डोहेला खुरई महोत्सव
शेयर करें

खुरई। यहां के एतिहासिक किला डोहेला में मकर संक्रांति पर आयोजित होने वाले खुरई महोत्सव की व्यापक तैयारियों को लेकर पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने सभी प्रशासनिक और विभागीय अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों के साथ संयुक्त बैठक ली है। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री सिंह ने कहा कि 14 से 16 जनवरी तक आयोजित होने वाले तीन दिवसीय खुरई डोहेला महोत्सव में देश के सुप्रसिद्ध सेलिब्रिटी्ज के सांस्कृतिक कार्यक्रम और आर्थिक गतिविधियों में प्रतिदिन लाखों की संख्या में लोग आएंगे अतः इसकी तैयारियां भी व्यापक और फुलप्रूफ होना चाहिए।

  नगरपालिका सभाकक्ष में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि खुरई किले के प्रांगण में तालाब के बीच 600 साल पुराना मंदिर है। इसमें भगवान शिव जी, श्री राधाकृष्ण जी, भगवान श्री रामेश्वर जी विराजमान हैं। प्राचीन समय से इस सिद्ध क्षेत्र की मान्यता है। किले और डोहेला मंदिर का बड़े ही परिश्रम और बड़ी लागत के साथ संरक्षण और सौंदर्यीकरण किया गया है। यहां प्राचीन समय से चली आ रही मकरसंक्रांति के मेले को कुछ वर्षों से बड़े सांस्कृतिक और व्यापारिक मेले का रूप दिया गया है जो खुरई की विशिष्ट पहचान बन चुका है। प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार 14 जनवरी को वॉलीवुड की सुप्रसिद्ध गायिका मोनाली ठाकुर, 15 जनवरी को मोटीवेशनल स्पीकर और कवि कुमार विश्वास, 16 जनवरी को पार्श्व गायक सुखविंदर सिंह की भव्य प्रस्तुतियां होंगी।

पूर्व मंत्री सिंह ने कहा कि चूंकि आ रहे सभी आर्टिस्ट बड़े सेलीब्रिटी हैं इसलिए पब्लिक गेदरिंग भी तीन चार जिलों से बड़ी संख्या में होगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी को भी खुरई महोत्सव में आमंत्रित किया जाएगा। लोग साल भर इस आयोजन की प्रतीक्षा करते हैं। पिछले वर्ष के आयोजन की लोकप्रियता का पैमाना यह था कि, ट्वीटर, गूगल सहित सोशल मीडिया पर पहले डोहेला खुरई महोत्सव ट्रेंड कर रहा था।

पूर्व मंत्री सिंह ने कहा कि किला मैदान की क्षमता को देखते हुए बाहर बड़ी एलईडी की संख्या इस बार बढ़ाई जाएगी ताकि लोगों को सुविधा हो सके। उन्होंने कहा कि तीनों दिन किले के समीप मेला प्रांगण में हजारों दूकानदार अपनी व्यापारिक गतिविधियां करेंगे। सभी मध्यप्रदेश सरकार के सभी विभागों की कल्याणकारी व हितग्राहीमूलक योजनाओं व बड़ी परियोजनाओं की जानकारी तथा उत्पाद विक्रय के स्टाल, महिला स्व-सहायता समूहों के विक्रय स्टाल, जनसमस्या निवारण शिविर मेला प्रांगण में लगाए जाएंगे।

 उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था आदि की समीक्षा के लिए और बैठकें होंगी। आयोजक संस्था नगरपालिका खुरई है, एसडीएम खुरई इसके कोआर्डीनेटर हैं। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी विभागों के कार्यालयों, संस्थाओं में महोत्सव के दौरान लाइटिंग, साज-सज्जा रहे। नगर साफ सुथरा रहे। सभी अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि इस आयोजन को अपने पारिवारिक आयोजन की भांति भागीदारी करें। बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों ने अपने सुझाव रखे। बैठक में नपा अध्यक्ष श्रीमती नन्हींबाई अहिरवार, उपाध्यक्ष राहुल चौधरी, तहसीलदार यशोवर्धन सिंह, सीएमओ राजेश मेहतेले, जनपद सीईओ श्रीमती मीना कश्यप, शहरी थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा, ग्रामीण थाना प्रभारी मोहन सिंह दांगी, रेंजर चंद्रभूषण सिंह, बीएमओ शेखर श्रीवास्तव सहित सभी पार्षद तथा सभी नायब तहसीलदार सहित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!