सागर । कलेक्टर संदीप जी आर ने प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से जिले में पदस्थ प्रभारी तहसीलदार/नायब तहसीलदार/प्रभारी नायब तहसीलदार/सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख की पदस्थापना में आगामी आदेश तक बदलाव किया है।
कलेक्टर कार्यालय से जारी नवीन पदस्थापना आदेश के अनुसार संदीप तिवारी, प्रभारी तहसीलदार को तहसीलदार सागर नगर एवं वृत्त मकरोनिया, निर्मल सिंह राठौर, प्रभारी तहसीलदार जैसीनगर को तहसीलदार राहतगढ, प्रीतिरानी चौरसिया, प्रभारी तहसीलदार देवरी/ केसली को तहसीलदार देवरी, प्रेमनारायण सिंह नायब तहसीलदार केसली को प्रभारी तहसीलदार केसली, राहल गौड, नायब तहसीलदार राहतगढ को प्रभारी तहसीलदार सागर ग्रामीण, हरीश लालवानी नायब तहसीलदार सागर ग्रामीण को प्रभारी तहसीलदार जैसानगर एवं वृत्त सेमाढाना, संगीता सिंह को तहसील सागर ग्रामीण वृत्त शाहपुर, प्रतीक रजक को तहसील सागर नगर वृत्त रतौना एवं परसोरिया, दिनेश असाटी को तहसील राहतगढ वृत्त सीहोरा, शिवपुरोहित गौतम को तहसील जैसीनगर वृत्त बिलहरा, विनोद सिंह परिहार नायब तहसीलदार जैसीनगर को तहसील सागर ग्रामीण वृत्त नरयावली, बहादुर सिंह नायब तहसीलदार सागर ग्रामीण को तहसील सागर ग्रामीण वृत्त सुरखी में आगामी आदेश तक पदस्थ किया गया है यह आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावी रहेगा।
