सागर । मध्य प्रदेश सरकार ने खरीफ वर्ष 2024 (विपणन वर्ष 2024-25) के अंतर्गत तुअर (अरहर) फसल के समर्थन मूल्य पर उपार्जन हेतु किसानों के पंजीयन की अंतिम तिथि 20 अप्रैल 2025 से बढ़ाकर अब 30 अप्रैल 2025 कर दी है। यह निर्णय किसानों के हित में लिया गया है, जिससे अधिक से अधिक कृषक इसका लाभ उठा सकें।