तेंदूपत्ता का सीजन आते ही पत्ता चोरी करने वाले हो जाते है तैयार, रेंजर ने दी पत्ता चोरों को समझाइश
देवरी/आशीष दुबे
देवरी I देवरी कला दक्षिण वन मंडल के देवरी रेंज के जंगल से तेंदूपत्ता का सीजन आते ही तुड़ाई शुरू होने के साथ ही उनके फल लगने शुरू हो जाते हैंI वहीं रेंजर राघवेंद्र भदोरिया एवं अमले द्वारा तेंदूपत्ता फलों का निरीक्षण लगातार किया जा रहा और मजदूरों से चर्चा कर तेंदूपत्ता की गुणवत्ता देखी जा रही I वही रात के समय जंगलों से भारी मात्रा में तेंदूपत्ता की चोरी भी होती है जिस पर रेंजर और उनकी टीम द्वारा करीब 15 दिनों से निगरानी कार्यवाही भी की जा रही है I देवरी वन परिक्षेत्र प्राकृतिक संपदा एवं तेंदूपत्ता से भरा हुआ है तेंदूपत्ता देवरी रेंज के अंतर्गत भारी मात्रा में पाया जाता है यहा पर तेंदूपत्ता की चोरी स्थानीय लोगों के अलावा 30 से 40 किलोमीटर दूर से आने वाले तथा नरसिंहपुर तरफ से आने वाले द्वारा भी की जाती है यह लोग चोरी मध्यरात्रि की समय करते हैं जानकारी लगते ही देवरी रेंजर राघवेंद्र भदोरिया ने पत्ती चोरों की रोकथाम के लिए जगह जगह नाके भी बनाए हुए हैं और वहां पर वन अमले को मुस्तैद किया है I
वहीं कई जगह पर निकलने वाली पत्ती चोरों को पत्ती ले जाने से रोककर और फटकार लगाकर तेंदुपत्ते की ज़ब्त भी की तेंदुपत्ता चोर भी सक्रिय हो गए हैं रेंजर और उनकी टीम द्वारा लगातार सभी बीटो का निरीक्षण कर पत्ता चोरों पर कार्यवाही की जा रही हैI केरपानी झिराघाटी ऐसी क्षेत्र हैं जहां पर व्यक्ति बाहर से आकर तेंदूपत्ता चोरी कर आसानी से निकल सकता है उन सभी क्षेत्रों में मुस्तैदी कर ट्रक आदि को रुकवाकर समझाइश दी जा रही है कि तेंदुपत्ता चोरों को आवागमन में सहयोग न करेंI
