IMG 20250802 WA0005
शेयर करें

सागर। दिनांक 30.06.25 को फरियादी मनोज श्रीवास्तव द्वारा पुलिस चौकी मंडी बामौरा में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि दिनांक 28-29.06.25 की दरम्यानी रात को गौहर रोड स्थित गुरुकृपा वेयरहाउस का शटर तोड़कर अज्ञात चोर 21 कट्टी (बोरी) मसूर एवं 02 बोरी गेहूं चोरी कर ले गए।

इसी प्रकार दिनांक 27.07.25 को फरियादी योगेन्द्र रघुवंशी द्वारा चौकी मंडी बामौरा में रिपोर्ट की गई कि दिनांक 26-27.07.25 की रात को अज्ञात चोरों ने यमुना वेयरहाउस का ताला तोड़कर 32 बोरी (16 क्विंटल) मसूर चोरी कर ली।

चोरी के अपराध पंजीबद्ध होने के पश्चात पुलिस अधीक्षक सागर विकाश कुमार शाहवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना संजीव उईके द्वारा माल बरामदगी एवं अज्ञात चोरों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।

निर्देशानुसार एस.डी.ओ.पी. बीना नीतेश पटेल एवं थाना प्रभारी आगासौद निरीक्षक नितिन पाल के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए एवं मुखबिरों से सूचना प्राप्त कर लगातार संदेहियों की तलाश की गई।

दिनांक 31.07.25 को मंडी बामौरा क्षेत्र के मढ-बामौरा रोड पर गश्त के दौरान एच.एस. और गुण्डान की चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध बोलेरो कैंपर वाहन रोका गया। उसमें सवार पाँच व्यक्तियों से पूछताछ में वे अपनी पहचान छुपाने लगे तथा पूछताछ में संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. शिवा उर्फ भाव सिंह कुर्मी निवासी ग्राम बरोदिया, थाना नरयावली
  2. पवन यादव निवासी ग्राम आमखेड़ा, थाना भानगढ़
  3. छोटू यादव निवासी ग्राम आमखेड़ा, थाना भानगढ़
  4. गजेन्द्र यादव निवासी ग्राम आमखेड़ा, थाना भानगढ़
  5. भूपेन्द्र उर्फ ज्वाला यादव निवासी ग्राम आमखेड़ा, थाना भानगढ़

पूछताछ में आरोपियों ने उपरोक्त वेयरहाउसों से चोरी करना स्वीकार किया, साथ ही क्षेत्र के अन्य वेयरहाउस में भी चोरी की वारदातों में शामिल होना कबूला। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी गया माल 15 क्विंटल मसूर एवं एक बोलेरो कैंपर वाहन बरामद किया गया। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

बरामद सामग्री: मसूर – कुल 15 क्विंटल (12 क्विंटल + 3 क्विंटल),एक महिन्द्रा बोलेरो कैंपर वाहन

टीम की सराहनीय भूमिका: उप निरीक्षक प्रदीप कुमार जाटव,प्रधान आरक्षक 230 सुशील सिंह चौहान,प्रधान आरक्षक 715 रमानिवास शुक्ला,आरक्षक 1062 नीरज राठौर,आरक्षक 1563 रोहित,आरक्षक 1035 गजेन्द्र,आरक्षक 1475 दीपेन्द्र,आरक्षक 1012 लोकेन्द्र,आरक्षक 1012 रामकृष्ण योगी,प्रधान आरक्षक चालक 715 संतोष तिवारी इन सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की सतर्कता, सजगता और टीमवर्क के कारण थाना आगासौद क्षेत्र की चोरियों का सफलतापूर्वक खुलासा किया जा सका।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!