सागर। थाना प्रभारी सानौधा सहित थाने का पूरा स्टाफ विगत दिनो अत्यावश्यक ड्यूटी में व्यस्त रहने के कारण रक्षाबंधन के दिन अपने घर नहीं जा सका था । यह जानकारी जैसे ही एकल अभियान संस्था को मिली, जो सदैव समाजहित के कार्यों में सक्रिय रहती है, संस्था ने इस अवसर को खास बनाने का निर्णय लिया।
आज एकल अभियान संस्था, अंचल सागर के संच परसौरिया के आचार्य, बहनें और भाई, संचय समिति अध्यक्ष रामस्वरूप प्रजापति के नेतृत्व में थाना सानौधा पहुंचे और रक्षाबंधन पर्व बड़े हर्षोल्लास एवं पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया।
कार्यक्रम के दौरान आई बहनों ने पूरे थाना स्टाफ की विधिवत आरती और तिलक कर, उन्हें राखी बांधी और मिठाई खिलाकर भाई-बहन के इस पवित्र रिश्ते को आत्मीयता से संजोया। वहीं, थाना की महिला स्टाफ दीपांशु दुबे ने भी साथ आए भाइयों को राखी बांधकर इस पर्व की गरिमा को और बढ़ाया।
थाना प्रभारी भरत सिंह ठाकुर ने सभी आगंतुकों को मिठाई एवं फल वितरित कर परंपरागत रूप से बहिनो का सम्मान करते हुए हार्दिक आभार और धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने कहा —
“ऐसे आयोजन समाज और पुलिस के बीच विश्वास, प्रेम और भाईचारे की डोर को और मजबूत बनाते हैं। यह केवल राखी का बंधन नहीं, बल्कि दिलों का जुड़ाव है।”
इस अवसर पर अध्यक्ष के अलावा अंचल व्यास, भागवत दुबे, लक्ष्मण कुर्मी तथा बहिन क्रांति पाल ,मोहनी विश्वकर्मा, प्रियंका और वर्षा उपस्थित रही ।रक्षाबंधन का यह स्नेहिल मिलन न केवल पर्व की परंपरा को जीवंत करता है, बल्कि जनता और पुलिस के संबंधों में मिठास घोलने का कार्य भी करता है। इस अवसर पर थाना परिसर भाईचारे, सौहार्द और सहयोग की भावनाओं से सराबोर हो उठा।
