सागर । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरी ने बतलाया कि दस्तक अभियान 18 फरवरी से 18 मार्च 2025 तक चलाया जावेगा।
डॉ.जी.पी आर्य जिला स्वास्थ्य अधिकारी सागर द्वारा दि. 18 फरवरी 2025 को आगनंबाडी केन्द्र कं05 इन्द्रा नगर वार्ड सिविल लाईन सागर में अक्षांश तिवारी, ज्ञानीका को विटामिन ए अनुपूरण घोल पिलाकर दस्तक अभियान का शुभारंभ किया। उपस्थित वार्ड निवासियों को जानकारी दी कि दस्तक दल घर-घर जाकर 9 माह से 5 साल तक के बच्चों को विटामिन ए अनुपूरण देगें और खून की कमी एनीमिक बच्चों की डिजिटल होमोग्लोबिन मीटर से ब्लड टेस्ट किया जावेगा और उपचार दिया जावेगा, 0-5 साल तक के बच्चों की डियू लिस्ट अनुसार दस्तक दल घर-घर जाकर सेवायें प्रदान करेगें, घर-घर पर गेरू से निशान लगायेगें। अपने बच्चों की जांच दस्तक दल से अवश्य करायें कुपोषण, टीकाकरण से बंचित बच्चों का टीकाकरण कराया जाना, बच्चों में होने वाली बीमारियों से सुरक्षा की जा सके यही दस्तक अभियान का मुख्य उद्देश्य हैं।
शुभारंम कार्यकम में डॉ. निधि जैन आरबीएसके, डि. एमईआईओ, रत्ना चौकसे एपीएम, हेमराज अहिरवार प्रोजेक्टनिस्ट, नितिन जाटव डीईओ, प्रियंका अहिरवार एएनएम, नीता श्रीवास्तव आगंनबाडी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरी ने आमजनों से अपील हैं कि दस्तक दल से अपने बच्चों की जांच अवश्य करायें ताकि बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा हो सकें ।