सागर I सागर निवासी सत्येश शुक्ला शालेय शिक्षक सेरीब्रल पाल्सी पीड़ित दिव्यांग ने वर्ष 2021 में मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी (एडीपीओ) की परीक्षा उत्तीर्ण कर प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त किया है। सत्येश शुक्ला ने अपनी कड़ी मेहनत, दृढ़ संकल्प और लगन से दिव्यांगता को पछाड़ते हुए एम.काम., एल.एल.बी, डी. एड. और डिप्लोमा इन सेल्स टैक्स एंड इनकम टैक्स की परीक्षा उत्तीर्ण कर सागर ही नहीं मध्यप्रदेश में अपना नाम रोशन किया है।
शालेय शिक्षक बन दिव्यांगता पर हस्तलिखित पुस्तक पर राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक बन मध्यप्रदेश का गौरव बढ़ाया है। सत्येश सागर में भारत सरकार के सामाजिक न्याय मंत्रालय के नेशनल ट्रस्ट की लोकल लेवल कमेटी के सदस्य हैं। ऐसे बहुमुखी प्रतिभा के धनी दिव्यांग सत्येश शुक्ला को सभी इष्ट बंधु, मित्रों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, समाज सेवियों, नागरिकों, और परिजनों ने उनकी सफलता पर प्रशंसा करते हुए बधाई व शुभकामना दी है।
