421247184 733861862170005 6520821706226931879 n 1 e1706001042565
शेयर करें

दीपों की रोशनी से जगमग हुआ सागर , दीपक जलाए गए एवं आतिशबाजी की गई

अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सागर शहर दीपों की रोशनी से जगमगा गया। अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर के एक दिन पूर्व से ही संपूर्ण सागर के धार्मिक स्थलों पर आकर्षक लाइटिंग की गई, वहीं घरों में प्रतिष्ठानों एवं शासकीय कार्यालय को भी आकर्षक रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया। इसी प्रकार धार्मिक स्थलों प्रतिष्ठानों एवं घरों पर महिलाओं द्वारा रंगोली सजाई गई एवं साय काल होते ही संपूर्ण सागर दीपों रोशनी से जगमगा उठा।

जिले का मुख्य कार्यक्रम वृंदावन बाग मंदिर में किया गया। जिसमें 5100 दीपक जनप्रतिनिधियों साधु संतों महंतों एवं धर्म प्रेमियों अधिकारियों द्वारा प्रजुलत किए गए। वही दादा दरबार में 7000 दीपक जलाए गए, इसी प्रकार परेड मन्दिर, गढ़पहरा मंदिर, बालाजी मंदिर, पहलवान बाबा, गुलाब मंदिर, दद्दू दरवार सरस्वती मंदिर, नागेश्वर मंदिर, कटवा पुल वाली हनुमान जी मंदिर, तीन बत्ती गौर मूर्ति स्थित हनुमान मंदिर में भी दीपक जलाए गए एवं आतिशबाजी की गई।

422146924 733861832170008 2638392958235792989 n

सागर के सभी धार्मिक स्थलों, घरों, प्रतिष्ठानों पर दीपक जलाने के अलावा भजन कीर्तन, रामधन, अखंड रामायण, हनुमान चालीसा, सुंदरकांड किए गए। इसी प्रकार अलग-अलग धार्मिक स्थलों से भगवान श्री राम के साथ सीता माता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न की आकर्षक झांकियां के साथ शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी बंधु के साथ-साथ अखाड़े भी चल रहे थे। भजन मंडलियों द्वारा भजनों की परिस्थितियों देर रात तक प्रस्तुत की गई एवं भोग प्रसादी का वितरण भी किया गया एवं जगह-जगह भंडारों का भी आयोजन किया गया।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!