राहतगढ़/सुनील सिंह ठाकुर
सागर | जिले के राहतगढ थाना अंतर्गत, दो अलग अलग सड़क हादसों मे दो लोगो की मौत हो गई है, मिली जानकारी के अनुसार पहला सडक हादसा राहतगढ सागर रोड बेरखेडी गांव से सामने आय, जहा मकरोनिया निवासी विकास जो अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक MP 15 MR 9912 से सागर की ओर जा रहे थे, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, ट्रक चालक टक्कर मारने के बाद फरार हो गया, टक्कर इतनी जबरदस्त की युवक ने मौके पर ही दम तोड दिया।
वही दूसरा सड़क हादसा राहतगढ थाना अंतर्गत सीहोरा चौकी से सामने आया है, जहा पर सीहोरा पेट्रोल पंप के सामने मोटरसाइकिल और ट्रक की जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसमे एक व्यक्ती की मौत हो गई, मिली जानकारी के अनुसार पीपरा निवासी नारायण अहिरबार जो गल्ला मंडी मे हम्मली का काम करते है, मजदूरी करने के बाद अपने घर पीपरा जा रहे थे कि, सडक किनारे मोटरसाइकिल खडी कर फोन पर बात कर रहे थे, तभी भोपाल से सागर की ओर जा रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मोटरसायकिल दूर जा गिरी और युवा की घटनास्थळ पर ही दर्दनाक मौत हो गई, घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया, दोनो हदसो की जानकारी मिलते ही डायल 100 ओर पुलिस मोके पर पहुची ओर दोनो शव को पोस्टमार्टम के लिये राहतगढ सामुदायिक स्वस्थ केंद्र भिजबाया, जहा पर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनो को सौंप दिए है, फिरहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामलो को जांच मे लिया है।
