सागर I भूगोल विषय के प्रशिक्षण में भूगोल विषय में उपयोग होने वाली नई तकनीक का प्रयोग से मानचित्रो के निर्माण एवं विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध ,डिजिटल डाटा का आईसीटी के माध्यम से शिक्षण में उपयोग पर कार्यशाला का आयोजन किया गया तथा भूगोल विषय में छात्रों में अधिक रुचि जागृत करने के लिए विभिन्न तरीकों पर विस्तृत जानकारी दी गईI गणित विषय के प्रशिक्षण में शिक्षकों को अपने शिक्षक को कार्य को प्रभावशाली कैसे बनाया जाए ,कठिन अवधारणाओं के साथ महत्वपूर्ण ट्रिक बताए गए।
इस दो दिवसीय प्रशिक्षण के समापन अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन द्वारा सभी को ट्रेनिंग में बताए गए विषयों एवं तथ्यों को बच्चों के बीच लाकर, बेहतर परीक्षा परिणाम लाने का संदेश दिया गया ,अभय कुमार श्रीवास्तव एडीपीसी द्वारा शिक्षकों को समय अभाव एवं परीक्षा नजदीक को दृष्टिगत रखते हुए अधिक मेहनत करने पर जोर दिया गया । एपीसी उमाशंकर चाचोदिया ने संबंधित विषयों का अध्यापन कार्य समय सीमा में पूर्ण कराकर एवं उसका समय पर रिवीजन हो ताकि परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहे ऐसा प्रयास करने की सुझाव दिया ।
इस फॉलो अप प्रशिक्षण में पूर्व में दिए गए प्रशिक्षण पर भी चर्चा की गई एवं विद्यालय में प्रशिक्षण के आधार पर किस प्रकार शिक्षकों द्वारा अध्यापन कारी कराया गया इस पर भी वन टू वन चर्चा की गई। रेमेडियल टीचिंग को और अधिक जोर देने हेतु निर्देशित किया गया। लंबे समय से लगातार अनुपस्थित एवं अनियमित छात्रों को शाला में उपस्थित कराकर अध्यापन कार्य करने हेतु विशेष जोर दिया गया ताकि शाला का समग्र रूप से परीक्षा फल अच्छा हो सके। उक्त प्रशिक्षण में उच्च गणित विषय के कोर्स डायरेक्टर राजेंद्र कुमार गुप्ता मास्टर ट्रेंनर्स आशीष नामदेव एवं सुरेंद्र राजपूत, भूगोल विषय के मास्टर ट्रेनर्स विकास महाजन एवं रामराज सिंह दांगी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया ।उपरोक्त प्रशिक्षण में योगेंद्र नाथ पांडे विनोद कुमार रावत ,गंगाराम चौधरी, प्रेम नारायण कोरी आदि का सहयोग रहा।