पानी
शेयर करें

मई के महीने में भारी जल संकट के चलते आमजन हो रहे हैं परेशान

देवरी/आशीष दुबे

देवरी I देवरीकला देवरी विकासखंड के जनपद पंचायत के ग्राम बेलढ़ाना में पेयजल संकट गहरा चुका है और पीने के लिए ग्रामीण खेतों में बने हुए कुए एवं एक दो हेडपंपों के सहारे जल संकट से जूझ रहे हैं I वहीं भारत सरकार की कल्याणकारी योजना जल जीवन मिशन मील का पत्थर साबित हो रही है । सरल शब्दों में यह कहना उचित होगा कि बेलढाना ग्रामवासी बूंद बूंद पानी के लिए संघर्ष करते नजर आ रहे है वही महिलाएं एवं बच्चे पानी के कुप्पा लेकर शाम तक बैठे रहते हैं वही नलजल योजना ठेकेदार की लापरवाही के चलते ग्रामीणों मे भारी आक्रोश है  ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि  ठेकेदार द्वारा पूरे ग्राम में पाइपलाइन के नाम पर खुदाई कर दी गई है  और आधी अधूरी पाइपलाइन डाली गई है और पानी की टंकी भी पूर्ण रूप से निर्मित नहीं है और पीएचई विभाग की लापरवाही और उदासीनता के चलते ठेकेदार और अधिकारियों की मिलीभगत को प्रदर्शित होती है 

IMG 20240509 WA0050

 पी एच ई बिभाग  के अधिकारियों  की  देखरेख मे  दो साल से कार्य चल रहा है परंतु अभी तक नल जल योजना का कार्य पूर्ण  नहीं  हुआ और योजना का लाभ ग्रामीण तक नही पहुंच पा रहा I ऐसी स्थिति प्रशासन की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान प्रदर्शित करता है ग्रामीणों धरम लोधी, अशोक लोधी, गोलू सेन, नीरज लोधी, बृजेंद्र तिवारी, शंकर लोधी, लखन लोधी, राजन तिवारी, शरमन लोधी, लाल सिंह लोधी, कृष्ण रानी, लक्ष्मी, विनीता आदि ने नल जल  योजना के  ठकेदार और पीएचईविभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगायाI इनका कहना है। मुनब्बर खान एसडीएम देवरी हमारे द्वारा पी एच ई  बिभाग के अधिकारियों  से जांच कराकर ठेकेदार को  निर्देशित  कर कार्यवाही कराईं जाएगी I


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!