एक्ट्रेस अदा शर्मा की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पिछले साल 5 मई, 2023 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। फिल्म की रिलीज से पहले और बाद में इसे लेकर काफी बवाल हुआ था। कई जगह फिल्म को बायकॉट करने की मांग भी की गई। इन सब के बीच फिल्म को काफी पसंद किया गया।
40 करोड़ रुपये के बजट से बनी इस फिल्म ने 240 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी। अब अदा शर्मा की फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट सामने आ गई है। ‘द केरल स्टोरी’ 16 फरवरी को ZEE5 पर स्ट्रीम की जाएगी।