सागर । म.प्र.शासन के नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की अध्यक्षता में आज सुबह 10.30 बजे से मोतीनगर चौराहा स्थित महाकवि पद्माकर सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में शासन की समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरण किया जायेगा।
नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने नगर निगम के सभी पार्षदों, जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों से कार्यक्रम में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।
