गढ़ाकोटा में 16 दिवसीय भव्य धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होगा
- गढ़ाकोटा
- संवाददाता :श्रीराम साहू
पावन अयोध्या धाम में मर्यादा पुरषोत्तम भगवान श्री राम के भव्य मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के पावन अवसर पर पूरे देश में धार्मिक वातावरण बन हुआ है । मंदिरों,तीर्थ क्षेत्रो और धार्मिक स्थानों पर बड़े – बड़े आयोजन आयोजित किए जा रहे है। जिसमें मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड में जिला सागर में रहली विधान सभा के अंर्तगत विभिन्न प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र है जिनमे गढ़ाकोटा में पावन तीर्थ और भगवान जगदीश स्वामी जी का भव्य मंदिर पटेरिया जी धाम भी है। जिसमे प्रतिवर्ष मकर संक्रांति के अवसर पर वर्षो से मेला और श्रीमद भगवत कथा का आयोजन होता आया है। इस साल मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया हैं और विशाल मंदिर का पुनर्निर्माण के बाद अत्यंत सुंदर और कलात्मक साज सज्जा सजावट हो गई है। इस शुभ पुण्य अवसर पर सोलह दिवसीय भव्य धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाना हैं ।
मध्य प्रदेश सरकार में पूर्व वरिष्ठ केबिनेट मंत्री और वर्तमान विधायक गोपाल भार्गव के संरक्षण में मंदिर निर्माण हुआ है जंहा सोलह दिवसीय आयोजन किया जाना है । ये जानकारी महामंडलेश्वर महंत श्री हरिदास जी महाराज ने बताई। मंदिर आयोजन व्यवस्थापक मनोज तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस आयोजन में सह आयोजक युवा समाज सेवी अभिषेक भार्गव होंगे और यह सोलह दिवसीय भव्य धार्मिक आयोजन अपने आप में एक एतिहासिक आयोजन बनेगा। जिसमे मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा आयोजन और भव्य राम चरित मानस कथा एवं श्रीमद भागवत कथा का आयोजन और भव्य प्रसाद वितरण भंडारा होगा। प्रतिवर्षानुसार भारत के प्रसिद्ध तीर्थ से आए पवित्र जल के कुंडो में मकर संक्रांति के अवसर पर पावन स्नान आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय कथा प्रवक्ता पंडित सेवाराम शास्त्री बरेला वालो के मुखरविंद से श्रीराम चरित्र मानस कथा का आयोजन 13 से 19 जनवरी को होगा। इसके पश्चात राष्ट्रीय संत प्रवक्ता महंत विपिन बिहारी महाराज की तीखी वाणी में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। कथा के साथ- साथ मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान भी किया जाएगा। इस अवसर पर युवा समाजसेवी अभिषेक भार्गव, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधी दिनेश लहरिया,पूर्व उपाध्यक्ष मनोज तिवारी आदि सभी सामाजिक जनो ने नगर के भक्तो से निवेदन किया की अधिक से अधिक संख्या में पधारकर धर्म लाभ ले।
