सागरI लोकसभा निर्वाचन स्वीप कार्यक्रम के अंर्तगत नगर पालिका परिषद बीना द्वारा शत प्रतिशत मतदान हेतु मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सशक्त लोकतंत्र के लिए एसडीएम देवेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी ईशांक धाकड़ के मार्गदर्शन में नगर पालिका परिषद बीना द्वारा निरंतर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
हस्ताक्षर अभियान, मतदाता सेल्फी कार्यक्रम, वाहन रैली, शहर के विभिन्न संस्थानों में शपथ कार्यक्रम,स्व सहायता समूह की महिलाओं की मेहंदी प्रतियोगिता, दीवार लेखन, रंगोली बनाकर दीपोत्सव कार्यक्रम बाद आज नगर पालिका परिषद बीना द्वारा उत्कृष्ट स्कूल के ग्राउंड पर भारत का मानचित्र बनाकर कैंडल जलाकर मोबाइल की फ्लैशलाइट ऑन कर मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया तथा अभियान के द्वारा लोगो को मतदान की शपथ दिलाकर 7 मई को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका के अधिकारियों, कर्मचारियों, विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकों के साथ आमजन भी उपस्थित रहे।
