नगर पालिका परिषद मकरोनिया मे उपयंत्री रूबी जैन ने मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर मकरोनिया के विभिन्न मार्गो मे किया रवाना
सागर/ मुकेश हरयानी
सागरI मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने एवं मकरोनिया में शत प्रतिशत मतदान कराने के उद्देश्य से आज नगर पालिका परिषद मकरोनिया द्वारा मकरोनिया के मुख्य मार्गों पर मतदान जागरूकता रैली निकाली गईI जहां पर लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की गई तथा स्लोगन के माध्यम से, बेनरो, पंपलेट के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। मतदान जागरूकता रैली को नगर पालिका परिषद मकरोनिया प्रांगण से उपयंत्री रूबी जैन के द्वारा हरी झंडी दिखाकर मकरोनिया के मुख्य मार्गों पर रवाना किया गयाI इस अवसर पर नगर पालिका के सभी अधिकारी कर्मचारी प्लेसमेंट के कर्मचारी उपस्थित रहे।
“मतदान करने जाना है अपना फर्ज निभाना है”
