जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद जिला सागर द्वारा नजर बाग महल में बने चित्रों के संरक्षण की एक पहल की जा रही
सागर I जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद जिला सागर द्वारा नजर बाग महल में बने चित्रों के संरक्षण की एक पहल की जा रही है। जिसके तहत जीर्ण-शीर्ण एवं क्षतिग्रस्त हो रहे, नजर बाग महल के चित्रों की रंग के साथी ग्रुप सागर के सहयोग से इन चित्रों को बनाया जाकर संरक्षित किया जावेगा।
उल्लेखनीय है कि नजर बाग का निर्माण गोविद पंथ खेर बुन्देला द्वारा कराया गया था जिसे पेशवा बाजीराव द्वारा उसे महराज छत्रसाल द्वारा प्रदस्त किये गये। राज्य का प्रशासक नियुक्त किया गया था। अपने 27 साल के कार्यकाल में गोविंद पंथ खेर द्वारा सागर नगर में अनेक निर्माण कराए गए। नगर बाग उनमें से एक है।
बाद में नगर बाग पुलिस अकादमी के पास रहा कालान्तर में इसकी देखरेख ना होने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया। इस महल में दरवाजो पर अलमारियों, चौखटो पर विभिन्न प्रकार के चित्र बने हुये है। जो महल के क्षतिग्रस्त होने के कारण खराब होते जा रहे है।
जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद् द्वारा इनको संरक्षित कराने के एवं विरासत के प्रति जन जागृति उत्पन्न कराने के लिये कराया जा रहा है। यह कार्य रंग के साथी ग्रुप से कराया जा रहा है। इस संबध में दिनांक 23 नम्बर 2024 को चित्रकला प्रदर्शनी एवं कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इसी अवसर पर हमारा सागर हमारा गौरव विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित कि जा रही है। जिले के विरासत प्रेमियों से इस कार्यशाला में भाग लेने की अपील की गई है।
